(रिपोर्ट - राम रूप)
आज दिनांक 23 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन से जनपद के प्रभारी सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कुमुद गंगवार जी की देखरेख में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में जनपद में दर्जनों जगहों पर केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए काले कानूनों के विरोध में ताली बजाओ ताली बजाओ अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न होगें,प्रथम कड़ी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी गोला के प्रांगण में सबसे पहले चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मनाई गई उसके बाद 12:30 पर पलिया विधायक माननीय रोमी साहनी के आवास पर लगभग 3 दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उनके आवास का घेराव किया और उनके प्रतिनिधि अनुपम बाजपेई रोमी कक्कड़ से अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रह्लाद पटेल ने कहाकि आज किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती है पूरा देश चौधरी साहब को याद कर रहा है और देश का अन्नदाता दूसरी तरफ सड़कों पर काले कानून को लेकर आज 28 दिन से संघर्ष कर रहा है ऐसे में हमारा अनुरोध है माननीय विधायक जी को उत्तर प्रदेश की विधानसभा में केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए तीनों काले कानून वापस लेने की आवाज को बुलंद करें उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह अमर रहे, जय जवान -जय किसान -भारत माता की जय ,कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद! माननीय प्रियंका गांधी जिंदाबाद! के नारों के साथ ताली और थाली बजाई तत्पश्चात 1:00 बजे 139 विधानसभा गोला माननीय विधायक अरविंद गिरि के आवास पर पहुंचकर वहां मौजूद शुभम कुमार वर्मा एवं रवि वर्मा से भी उपरोक्त तीनों काले कानून को वापस लेने की बात माननीय विधायक विधायक जी तक पहुंचाने की रखी और कहा कि माननीय विधायक जी को उत्तर प्रदेश के सदन में यह बात उठानी चाहिए जो किसानों के हित में है उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से नारेबाजी की और थाली और ताली बजा कर के कहा कि हम जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए आज पूरे जनपद में यह कार्यक्रम सभी माननीय सांसदविधायक के दरवाजों पर चलाया गया है उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित, जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे अध्यापक सत्य प्रकाश बाजपेई,जिला सचिव केके मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष कुंभी मतीन साह, युवा नेता अमित गुप्ता,वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा, सदस्य जिला पंचायत रघुनंदन राजपासी ,अजय कुमार शुक्ला, गजेंद्र वर्मा यदुनंदन वर्मा, अनूप कुमार वर्मा, राधेश्याम गौतम, नन्हे लाल, युसूफ अली,ठाकुर प्रसाद राज ,बाबूराम अर्कवंशी ,रमाशंकर भारती, राम शंकर पाल, पंकज पटेल ,आरके सिंह अर्कवंशी, नबी मोहम्मद गुड्डू, पवन पटेल, दीपू वर्मा, राजबहादुर वर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
0 Comments