(रिपोर्ट -पंकज कुमार यूपी हेड)
मितौली खीरी के ग्राम बांसताली बुद्ध विहार में तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा के अनावरण के उपलक्ष में पांच दिवसीय धम्म कथा का आयोजन किया गया
जिसमें इस प्रतिमा का अनावरण बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल बीपी हंस व धम्म कथा वाचक आर एल बौद्ध एवं संघमित्रा बौद्ध ने सर्वप्रथम भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण एवं फीता काटकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया
बीपी हंस एक सच्चे समाजसेवी के होने के नाते वह जगह-जगह मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में समाज को जगाने का काम करते हैं
जिसमें तथागत गौतम बुद्ध के विचारों को बताते हुए कहा कि जिस तरह भगवान बुद्ध ने समाज को जगाने का काम किया उन्होंने कभी भेदभाव जैसा काम नहीं किया था एक राजा के लड़के होते हुए भी उन्होंने अपना ग्रह त्याग कर दिया क्योंकि सिर्फ समाज को जगाने के लिए काम किया था उनको क्या चिंता थी वह तो राजा के लड़के थे लेकिन फिर भी उन्होंने समाज के लिए जीवन न्योछावर कर दिया आज इसी लिए पूरा विश्व उन्हें विश्व गुरु के रूप में मानता है क्योंकि उनको आज सभी जाति धर्म के लोग मानते हैं राहुल सांकृत्यायन पांडे नें उनके विचारों पर चलकर महान हुए और कई ग्रंथों की रचना भी की
इसीलिए भगवान बुद्ध को कई देशों में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग हैं भगवान बुद्ध ने कहा था कि आप बुद्धि और ज्ञान की शरण में जाना जिसके पास ज्ञान नहीं वह एक अपंग मानव की तरह रह जाता है और अपना दीपक स्वयं बनो और मानव मानव एक समान रहकर चलें
सभी जाति धर्म के लोगों को सम्मान करें किसी भी धर्म पर उंगली ना उठाएं सभी धर्म अच्छे होते हैं कोई धर्म यह नहीं कहता कि कोई गलत कार्य करें
और सभी का सम्मान करो सभी के दुख सुख में शामिल हो तभी एक सच्चे समाजसेवी और सच्चे इंसान कहलाए जाते हैं
इसी को देखते हुए गौतम बुद्ध की मूर्ति की स्थापना की प्रतिमा का अनावरण के उपलक्ष में उपलक्ष में एक समाजसेवी के रूप में ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार मुन्नीलाल ने भगवान गौतम बुद्ध के विचारों को अपनाकर खुशी में उनकी प्रतिमा लगवाई और कथा में पूरा सहयोग दिया
इस कार्यक्रम में मौजूद रहे
बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर खंजन नगर के अध्यक्ष रजेंद्र प्रसाद, राम कुमार सोलंकी, जगदीश प्रसाद, गोवर्धन लाल, संतोष कुमार, नीरज कुमार, देवकीनंदन पाल, गिरजा शंकर मौर्य पत्रकार , मंगली प्रसाद, पंकज कुमार पत्रकार( यूपी हेड),
संजय कुमार, मुन्नीलाल निषाद, राम पाल बघेल,मिही लाल, राधेश्याम, सिद्धार्थ गौतम, अमर पंच, मनोज पाल आदि समस्त ग्रामवासी व क्षेत्र वासी मौजूद रहे
0 Comments