
लखीमपुर खीरी में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन से जनपद के प्रभारी सचिव उत्तर प्रदेश कांगेस कमेटी कुमुद गंगवार की देखरेख में जिला कांग्रेस भवन लखीमपुर खीरी पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में लगभग 4 दर्जन कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन में बाबा राम सिंह द्वारा की गई आत्महत्या को लेकर के मौन व्रत रखकर उनकी आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि केंद्र सरकार में बैठे महान नेताओं को सद्बुद्धि दो कि आज भारत का अन्नदाता सड़कों पर मर रहा है और केंद्र सरकार के बड़े नेता किसानों को गुमराह करने में लगे हुए हैं जनता, किसान, पढ़ा लिखा नौजवान ,सब बेघर होता जा रहा है और केंद्र सरकार अडानी और अंबानी के भरोसे देश को सौंपना चाहती है यह विचार वरिष्ठ नेताओं ने रखें कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठाकुर शिव सहाय सिंह एडवोकेट, रामकुमार मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष महिला कोमल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी, जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, पंकज शुक्ला एडवोकेट ,लतीफ आजम, जिला महासचिव रवि तिवारी, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग मिर्जा इरफान बैग , विचार मंच के अध्यक्ष तारिक हुसैन एडवोकेट ,जिला सचिव अनु मिश्रा, रामकुमार वर्मा, सोबरन लाल गुप्ता, खलील अहमद ,विवेक शुक्ला घुठना बुजुर्ग युवा नेता, संजय कनौजिया, असलम ,जिला सचिव राजेंद्र गुप्ता ,संजीव मिश्रा ,रवि गोस्वामी आदि कांग्रेसन पूरे समय उपस्थित रहे।
0 Comments