(रिपोर्ट- पंकज कुमार क्राइम मंडल ब्यूरो चीफ)
मितौली खीरी।। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विकासखंड मितौली के प्राथमिक विद्यालय खुटेहना में शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क स्वेटर का वितरण खण्ड शिक्षा अधिकारी मितौली द्वारा किया गया। इसके साथ ही समस्त छात्र एवं छात्राओ को निःशुल्क मास्क, सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी मितौली सुनील कुमार की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय खुटेहना में निशुल्क स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 115 बच्चों निशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के उन्मुखीकरण हेतु चलाई जा रही योजना मिशन प्रेरणा के तहत सभी कक्षाओं में प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका एवं आकर्षक टीएलएम तैयार करके लगाए गए। विदित हो इसी विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका कुसुम चतुर्वेदी एवं संकुल शिक्षक द्वारा समय समय पर विद्यालय में नवीन नवाचार किया जाता रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम मिशन शक्ति के अंतर्गत विद्यालय में माताओं को बुलाकर उनका सम्मान किया गया तथा उनके अधिकारों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधान ने कायाकल्प के अंर्तगत विद्यालय में कराए गए कार्यो को लेकर उपस्थित अभिभावकों को अवगत कराया जिसकी समस्त ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। एआरपी राजेश पाण्डेय ए आर पी मितौली प्रशांत पाण्डेय ने मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को पूर्ण करने और प्रेरक ब्लाक बनाने को लेकर अपने विचार रखे। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा करते हुए आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षामित्र ,अभिभावक, महिलाएं बच्चे मौजूद रहे।
0 Comments