मितौली खीरी विकासखंड मितौली स्थित लोहाना गौशाला में शासन की मंशा के अनुसार गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी कस्ता विधानसभा के विधायक सौरभ सिंह सोनू ने विकास खंड मितौली की गौशाला लोहन्ना में जाकर गौ माता का पूजन अर्चन तिलक लगा कर माल्यार्पण किया
इस अवसर पर गोवंश आश्रय स्थल में गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने ग्राम वासियों को गाय की महत्ता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि गौ हमारी माता है गाय के सरीर में देवताओं का वास होता है इसलिए गौ माता का पालन अवश्य करें। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार प्रथम गौ माता को भोजन करा कर ही भोजन किया जाता है और गौशाला स्थल पर गायों का टीकाकरण भी किया गया इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे तथा ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज भार्गव तथा ग्राम प्रधान संगेंश सिंह व ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे ।
0 Comments