Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेश पर चौकी इंचार्ज ने चलाया अवैध कच्ची शराब करोबारियों के विरुद्ध चलाया अभियान

( रिपोर्ट- पंकज कुमार क्राइम मंडल ब्यूरो)

 लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेश पर चौकी इंचार्ज ने चलाया अवैध कच्ची शराब करोबारियों के विरुद्ध चलाया अभियान ओयलपुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेशानुसार चौकी प्रभारी  दिलीप कुमार प्रजापति ने सुबह लगभग 11:00 बजे चलाया अवैध कच्ची शराब कारोबारियों पर ह॓टर मचा हङकम्प मय फोर्स चौकी के ग्राम ढूसरु व,चिमनी गाँव में छापेमारी के दौरान लगभग 1000 लीटर शराब को नष्ट किया गया वही अरविंद पुत्र मिश्री लाल के घर से बनाता हुआ 20 लीटर कच्ची  शराब जब्त की गई , वहीं दुसरे बनिका गाँव में छापेमारी कर बेचते हुऐ 20लीटर शराब सहित आरोपी अन्नू पुत्र स्वर्गीय राम स्वरूप आरोपी पर आपराधिक धार 60 पंजीकृत कर निजी मुचलके  पर छोङ दिया गया छापेमारी आरक्षी सुरेन्द्र सिंह व राहुल फोगाट व आशीष कुमार प्रजापति सचिन सिंह मौजूद रहे

 

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया