(रिपोर्ट -मुकेश कुमार)
जनपद शाहजहांपुर में अभियान के तहत मदनापुर पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी जगह-जगह छापेमारी कर सात अभियुक्तों को पकड़ा आपको बताते चलें जनपद शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद के चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मदनापुर पुलिस टीम को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया की जगह-जगह छापेमारी कर 7 लोगों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना मदनापुर के अंतर्गत बिभिन्न स्थानों से नाम निम्नलिखित हैं 1- ग्राम जौरभूड निवासी सेवाराम पुत्र गजराज बरखेड़ा जयपाल से जौराभूड जाने वाले मार्ग से 10 लीटर कच्ची शराब सहित को पकड़ा।2- वहार मियां पुत्र गन्नू मियां निवासी पंखाखेड़ा से 10 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए तथा 200 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया। 3-करौंदा निवासी सुदेश पुत्र राजेश के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब 4- अवधेश पुत्र रामसरन निवासी अमरोली 5- राममूर्ति उर्फ वीरपाल पुत्र नेतराम निवासी ग्राम नरदरा से 8 लीटर कच्ची शराब व इसी क्रम में अमन उर्फ गदुले पुत्र रमेश तथा राजीव पुत्र मुन्ने सिंह निवासी ग्राम पेहना सभी अभियुक्तों को थाना मदनापुर पुलिस टीम के द्वारा सर्च अभियान के तहत पकड़े गए अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष भेजा
0 Comments