(रिपोर्ट- अनुराग पाल मितौली)
मितौली लखीमपुर-खीरी : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि संशोधन बिल के खिलाफ जब देश के तमाम किसान संगठन व सामाजिक संगठन सड़कों पर हैं। तभी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी भी किसानों के पक्ष में व विधेयक के विरोध में सड़कों पर उतर आई है।
समाजवादी छात्रसभा के निवर्तमान जिला महासचिव प्रवीन यादव की अगुवाई में तमाम युवाओं व किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर 'काला कृषि कानून वापस लो' जैसे नारे लिखकर व मानव श्रृंखला बनाकर अपना रचनात्मकता विरोध दर्ज कराया।
प्रवीन यादव ने बताया कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है किसानों, व्यापारियों, युवाओं को पूरी तरह से तबाह करने का काम किया है। जहां जीएसटी लाकर व्यापारियों का व्यापार बर्बाद करने का काम किया था वहीं रोजगार के रास्ते बंद कर युवाओं के साथ अन्याय करने का काम किया। आज इस कारपोरेट परस्त सरकार के निशाने पर देश के किसान हैं, जिन्हें यह सरकार कृषि अध्यादेश के माध्यम से तबाह करने पर आमादा है। जब 2014 में भाजपा सरकार आई थी तब देश की जीडीपी में कृषि का लगभग 13% हिस्सा था वही आज छः सालों के बाद घटकर बमुश्किल ढाई प्रतिशत रह गया है, जो कि केंद्र सरकार का किसान विरोधी होने का घोतक है। हम समाजवादी लोग सरकार को चेतावनी देते हैं कि सरकार अध्यादेश वापस ले अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
इस दौरान संग्राम सिंह, सुधीर यादव, अंचल यादव, अनुराग सोशलिस्ट, राजवीर शर्मा, राजीव कुमार, मंजीत सिंह, आफताब अली, शिवम यादव, वेदपाल सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments