Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

एक सप्ताह पूर्व हुए हत्या के संबंध में मितौली पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार




 (रिपोर्ट- रोहित कुमार सोनी)

मितौली खीरी पुलिस गश्त के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी एक गिरिपफ्तार, तीन फरार।

 गिरिपफ्तार आरोपी ने एक सप्ताह पूर्व हुई हत्या की कहानी पुलिस के समक्ष कबूल की ।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव निमचेनी निवासी मदन पाल का शव एक सप्ताह पूर्व ओदारा आलपुर  मार्ग पर लावारिस स्थिति में पाया गया था, जिसकी शिनाख्त निमचेनी निवासी मदन पाल के रूप में हुई थी । परिजनों ने चार लोगों को नाम जद करते हुए थाने में अभियोग पंजीकृत कराया था।पुलिस सरगर्मी के साथ इन हत्यारोपियों की तलाश कर रही थी 25 सितम्बर सुबह के समय जरिये खास मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सैनी ने अपनी टीम उपनिरीक्षक जे पी यादव,का0 बिनोद वर्मा,का0 अरुण कुमार वर्मा के साथ मौके पर पहुंच गए,जहां अभियुक्त सरवन पुत्र सरजू निवासी निमचेनी ,सुमित पुत्र सरवन निवासी निमचेनी थाना मितौली ,दिलीप पुत्र वेद प्रकाश ,शिब्बू पुत्र जदुबीर सिंह थाना हरगांव जनपद सीतापुर कही भागने की फिराक में थे ,पुलिस को आने की भनक लगते ही तीन हत्यारोपी मौके से फरार हो गए ,जबकि सरवन को पुलिस ने दौड़ाकर गिरिपफ्तार कर लिया । थाना प्रभारी अनिल कुमार सैनी ने बताया कि हत्यारोपी सरवन कुमार ने पूंछ तांछ के दौरान बताया कि म्रतक मदन पाल को सादी का झांसा देकर सुमित की मदद पाल से 62 हजार रूपये लिए थे ,बाद में मदन लाल की सादी न हो पाने के चलते वह अपने रूपयों को लेने के लिए परिवार पर दबाव बना रहा था,जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी मितौली ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया , शेष फरार अभियुक्तों की तलाश सर गर्मी से जारी है।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया