(मुकेश द्विवेदी-ब्यूरो चीफ)
फतेहपुर:- विजयीपुर क्षेत्र के रायपुर भसरौल के बहरी का डेरा गांव में किसानों की 40 साल पुरानी निजी जमीन पर खड़े नीम आम के वृक्षों को काटकर ग्राम प्रधान द्वारा जबरन पंचायत भवन बनाने का आरोप था जिस पर क्षेत्र के हल्का लेखपाल व कानूनगो ने दो से तीन बार पैमाइश की थी परंतु किसान की 40 साल पुरानी निजी जमीन पर ग्राम समाज की जमीन निकल रही थी जिस से नाराज किसानों ने लगातार जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था जिसके बाद शुक्रवार को उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा एवं राजस्व निरीक्षक कुलदीप सिंह ज्ञानेंद्र सिंह समेत क्षेत्र के समाजसेवी ब्लैक कैट कमांडो राकेश सिंह किशनपुर थाना अध्यक्ष पंधारी सरोज समेत कई अधिवक्ताओं की मौजूदगी में पैमाइश की गई जहां पर राजस्व टीम द्वारा घंटों की पैमाइश के बाद तय हुआ कि जहां पर पंचायत भवन का निर्माण हो रहा था वह किसानों की जमीन थी यहां पर पंचायत भवन का निर्माण नहीं होगा। क्या तीन बार की पैमाइश में गलत पैमाइश कर रहे थे राजस्व कर्मी
पीड़ित किसान की शिकायत पर तीन बार क्षेत्रीय कानूनगो वेद प्रकाश एवं हल्का लेखपाल की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश की गई थी जिसमें लगातार किसान की 40 साल पुरानी निजी जमीन पर ग्राम समाज की जमीन निकल रही थी आखिरकार किसान हार नहीं माने गुरुवार जिला अधिकारी संजीव सिंह की चौखट पहुंचे जहां खागा उप जिलाधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल निर्माण कार्य रुकवा कर पैमाइस कर किसान को न्याय दिलाने की बात कही थी जिसके बाद शुक्रवार को नायब तहसीलदार क्षेत्र के कई राजस्व निरीक्षक एवं समाजसेवी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में पैमाइश हुई जिसमें किसान का पुराना मेड सही पाया गया वहां पर पंचायत भवन का निर्माण रोका गया न्याय मिलते ही किसानों के चेहरे खिल उठे।
वही नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा ने बताया हमारी टीम ने बंदोबस्ती नक्शा सेन आपकी है इसलिए पैमाइश सही हुई पूर्व में की गई पैमाइश पर ताली नक्शे से की जा रही थी जिससे पैमाइश सही नहीं हो पा रही थी
0 Comments