(शैलेन्द्र गौतम-संवाददाता)
जालौन:- जिला हाथरस में गांव के दबंगों द्वारा चारा लेने जा रही बाल्मीकि समाज की लड़की के साथ जबरन मारपीट कर जीभ काट लिये जाने के बाद दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई न किये जाने से नाराज आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता सुशील चौधरी, भीम आर्मी के कुलदीप कुलकर्णी, रविकांत गदोली, आशीष बौद्ध, आदित्य आदि ने सामूहिक रूप से घोषणा की है कि ग्राम बुलगढ़ी थाना हाथरस में 14 सितंबर को मनीषा पुत्री ओमप्रकाश बाल्मीकि अपनी मां के साथ खेत पर चारा लेने जा रही थी तभी गांव के दबंगों द्वारा मनीषा के साथ बुरा व्यवहार कर मारपीट की गई। विरोध करने पर उसकी जीभ काट ली गई। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस से भी की लेकिन आज तक उस पर कोई सुनवाई व कार्यवाही नहीं की गई जिससे आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। इस घटना को लेकर शुक्रवार को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को भेंट किया जायेगा जिसके माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को सरकारी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाये जाने की मांग उठाई जायेगी।
0 Comments