(भगवानदीन-संवाददाता)
कानपुर नगर|चौबेपुर कै ग्राम भवानीपुर में ग्राम उद्योग कत्था फैक्ट्री के प्रदूषण से फैली भीषण महामारी से बचाव के लिए निरीक्षण करने आए कानपुर जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर,उप जिलाधिकारी गुलाब अग्रहरि ,विकासखंड चौबेपुर के BDO अनिरुद्ध सिंह,एडीओ पंचायत विनोद दीक्षित,कानूनगो अमित,प्रधान रंजीत पाल सहित ग्रामीणों के साथ पूरे गांव का दौरा कर घर घर जाकर निरीक्षण किया साथ में स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी और डॉक्टर मौके पर मौजूद रहे
ग्रामवासीयो को दवा दिलाई गई और साफ सफाई पर पूरा ध्यान देने के लिए कहा गया।
0 Comments