(हरिशंकर प्रसाद-ब्यूरो चीफ)
बिहार| मधुबनी जिला के लखनौर थाना के बिजली पुर चौक से पुलिस ने ग्रामीणों के सूचना पर एक ट्रंक पेंटी की दुकान से फांसी से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया है। शव देखने से लगता है कई दिनों से दुकान के अंदर में लटका है। बताया जाता है कि युवक झंझारपुर थाना के बेलाराही गांव के जीवछ यादव के पुत्र 27 वर्षीय राजेन्द्र यादव यहां पर ट्रंक पेंटी आदि का दुकान चलाता था। मृतक के परिजन के अनुसार युवक तीन चार दिन से घर नहीं आया था और न कोई सम्पर्क किया था। बतादें कि युवक के दुकान के पास से बदबू आने पर अगल बगल के लोगों ने दुकान का ताला तोड़ कर देखा तो दुकानदार युवक का शव फांसी से लटका हुआ है तत्काल लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और उसके परिजन को दिया। पुलिस ने पहुँच कर उसके दुकान के अंदर से शव बरामद किया है। पीछे से एक गेट भी है। मृतक पिता अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है कि युवक खुद फांसी लगाया है या किसी ने इसका हत्या कर लटका दिया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है पुलिस के अनुसार आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल किया जाएगा।
0 Comments