संवाददाता हरिशंकरप्रसाद
बिहार| भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की। वहीं भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए उपहार भेंट किया। बाजार में दिनभर राखी व मिठाइयों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटी रही। वहीं गिफ्ट कॉर्नर में भी उपहार खरीदने वाले पहुंचे। रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। अधिकांश विवाहिता बहनें ससुराल से दो दिन पहले ही मायके पहुंच गईं। वहीं कइयों ने मायका नहीं पहुंचने पर कोरियर व डाक से भाइयों के लिए राखी भिजवा दी थी। रक्षाबंधन के दिन रविवार को सुबह साढे दस बजे के बाद राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शुरू हुआ। इसके बाद दिनभर राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा।
भाई की कलाई पर राखी बांधने से पूर्व बहनों ने माथे पर रोली और अक्षत का टीका लगाया। थाली पर दीप जलाकर भाई की आरती उतारी। इसके बाद मुंह मीठा किया। राखी बांधने पर भाइयों ने उपहार भेंट कर अपनी बहनों की आजीवन रक्षा करने का वादा किया। रक्षाबंधन के खास त्योहार को लेकर उत्साह व उमंग बनी रही। भाई-बहन का यह खास त्योहार घर-घर मनाया गया।
0 Comments