Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

जल निगम के कार्यो मे ठेकेदार और एक्सियन के आपसी रिस्तेदारी के चलते ठेकेदार कर रहे विकास कार्यो मे घोटाला

            (प्रीतम सिंह-नेशनल रिपोर्टर)

महोबा|ग्राम पंचायत सिरसी खुर्द विकास खण्ड कबरई जनपद महोबा मे हो रहे जल निगम के कार्यो मे ठेकेदार और एक्सियन के आपसी रिस्तेदारी के चलते ठेकेदार कर रहे विकास कार्यो मे घोटाला पाइप लाइन सही करने के बाद आर.सी.सी रिपेयरिंग मे कर रहे डस्ट का उपयोग जिससे दो दिन पहले की आर सी सी आज उखड़ रही है विभागीय अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी ठेकेदार दबंगई से करवा रहे हैं कार्य गाव में कई जगह पाइप लाइन मे कोई सुधार नही किया गया उसके ऊपर से सी सी डाल रहे हैं और वहाँ पाइप लाइन सुधारने का फर्जी दावा कर रहे है जिस पाइप लाइन में कनेक्शन किया गया है उसमे फिरूल नही लगाया और गाव में लगभग 100 घरों में नही पहुँच रहा सप्लाई का पानी लोग 500 मीटर दूर से ला रहे है पीने का पानी जिससे लोगो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है इससे पहले भी कई बार समस्या हुई है जिसका सुधार जिलाधिकारी सत्येंद्र के द्वारा करवाया गया था l अब ये भृष्टाचार कर रहे है तो आगे चलके गाव के लोगो को और भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया