वीरेन्द्र कुमार(रिपोर्टर)
कानपुर देहात| सरवनखेड़ा गाँव मे कोटेदार धर्मेंद्र सिंह परिहार व ग्राम प्रधान अनिल बाजपाई,मुनीद बाजपाई ने अन्न महोत्सव पर राशन कोटेदारों की दुकानों को सजा कर राशनकार्ड धारकों को समान जनक से राशन का वितरण कराया। और आये हुए राशनकार्ड धारकों को यह बताया कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, अन्न महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें सभी राशनकार्ड धारकों को निशुल्क राशन मुहिया किया जा रहा है।
कोरोना वायरस प्रोटोकॉल कमें भारत सरकार ने यह फैसला लिया कि गांव और शहरों में गरीब राशनकार्ड धारकों को निशुल्क राशन का आवंटन किया जायेगा जिससे गरीबों को राशन की दिक्कतें न उठानी पड़ें। सरवनखेड़ा कें कोटेदार धर्मेन्द्र सिंह ने राशनकार्ड धारकों को बुलवा कर सभी राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण किया।और बताया कि हम सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आप लोगो तक पहुंचेंगे।
0 Comments