भगवान दीन-संवाददाता
कानपुर|बिठूर की धरती पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ने योगी सरकार को जमकर घेरा युवाओं से निष्ठुर सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की,1857 क्रांति की भूमि बिठूर से क्रांतिकारी नाना राव पेशवा ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका था आज उसी महान धरती से कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस के तत्वाधान में भाजपा गद्दी छोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कपूर लल्लू भैया ने की मां गंगा की आरती और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी परिवारों को सम्मानित कर अपने संशोधन से उन्होंने युवाओं और वरिष्ठ जनों से अपील की प्रदेश की भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी इसे योगी सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार हो जाएं
क्योंकि या सरकार युवाओं को ना रोजगार दे सकी है और ना महिलाओं को सुरक्षा आज बताशा बढ़ रही महंगाई में अगर कोई अपने हक की बात करता है तो उसे झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाता है भाजपा को गद्दी से उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ कांग्रेसी ने विधानसभा वार बढ़ती महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार तानाशाही ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ व्यापक आंदोलन की बात कही वहीं प्रदेश में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर प्रहार किया जिसमे उषा रानी कोरी पूर्व अध्यक्ष ने जमकर सरकार पर हमला बोला।
1 Comments
Good work Bharat 18 News team
ReplyDelete