(रिपोर्ट - पंकज कुमार यूपी हेड)
मितौली खीरी ।कस्बा मितौली में द्वितीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं विराट सम्मेलन का सात दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पांचवे दिन मंच संचालक हरे राम शास्त्री जी ने सर्वप्रथम अपनी वाणी से विष्णु महायज्ञ की महत्ता बतायी राजधानी से पधारे मानस मर्मज्ञ पंडित रामानुजाचार्य ने अपने मुखारविंद से राजा दशरथ व लंकाधिराज रावण का तुलनात्मक वर्णन सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया उसके उपरांत कथावाचक महाभारत महारथी मनोज कुमार शुक्ल ने महाभारत के अंतर्गत कथा का रसपान कराया समापन के समय पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने भी धर्म संसद से लोगों को संबोधित किया और कहा कि राजनीति में भी अच्छे लोगों का प्रवेश होना चाहिए जिससे प्रदेश और गांव का कल्याण हो इस अवसर पर भाजपा नेता गणेश शंकर शुक्ल, पूर्व प्रधान दिनेश कुमार भार्गव, शिवकुमार कटियार, भगवानदीन कैथवार, सरदार जितेन्द्र सिंह बग्गा, पूर्व अध्यापक राजेंद्र प्रकाश मिश्र, देवी दुर्गा स्वरूपा माताएं बहने व देवतुल्य नागरिक मौजूद रहे।
0 Comments