Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

मितौली के खमरिया ग्राम पंचायत में 35वाँ श्री विष्णु महायज्ञ सात दिवसीय आयोजन


 (रिपोर्ट- पंकज कुमार यूपी हेड)

मितौली खीरी विकासखंड मितौली के अंतर्गत ग्राम खमरिया में 35वाँ श्री विष्णु महायज्ञ के सात दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया यज्ञ में प्रदेश और क्षेत्र के विद्वानों की अमृत मई वाणी से भागवत चर्चा सुनने को मिलेंगे

खमरिया गांव के ग्राम प्रधान पति चंद्रशेखर वर्मा की अगुवाई में कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें ग्राम व क्षेत्र की माताओं बहनों ने सर पर कलश रखकर पवित्र नदी से जल भर कर भजन कीर्तन करते हुए पैदल मंडप स्थल तक पहुंची और घट के जल से यज्ञ मंडप को पवित्र कर यज्ञ का प्रारंभ किया गया जिसमें क्षेत्र की माताओं बहनों और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यज्ञ संचालक पंडित उमाशंकर तिवारी विनीत जी महाराज ने कलश यात्रा की अगुवाई करते हुए कहा कि यज्ञ गांव और क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों द्वारा हर वर्ष धूमधाम से करायी जाती है यज्ञ में प्रादेशिक वक्ताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय वक्ताओं के द्वारा उनकी अमृतवाणी का भी रसपान करने को मिलेगा कलश यात्रा में मेवा लाल वर्मा, राम अवतार, रामसेवक, राम कुमार,  इंद्रकांत आचार्य अयोध्या आदि समस्त ग्रामवासी क्षेत्र की दुर्गा स्वरूपा माताएं बहने सम्मानित देवतुल्य नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया