(रिपोर्ट - रोहित कुमार सोनी)
मितौली-खीरी।सहायक विकास अधिकारी(एडीओ पंचायत) मितौली के तानाशाह रवैया को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने संयुक्त विकास आयुक्त व खंड विकास अधिकारी मितौली को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से रूबरू कराते हुए उनके निस्तारण की मांग की है।
सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष सरजू दास ने दर्जनों सफाई कर्मियों के साथ मितौली ब्लॉक कार्यालय पहुंच कर सहायक विकास अधिकारी मितौली कुरेंद्र पाल के ऊपर गंभीर आरोपों से युक्त ज्ञापन खंड विकास अधिकारी मितौली व संयुक्त विकास आयुक्त श्री कृष्ण त्रिपाठी को सौंपते हुए समस्या समाधान कराए जाने की मांग की है।ज्ञापन में सफाई कर्मियों का आरोप है कि सहायक विकास अधिकारी द्वारा समय से पैरोल पर हस्ताक्षर न होने से आए दिन आर्थिक तंगी की समस्या बनी रहती है।साथ ही कर्मचारियों को बंधुआ मजदूर बनाकर अपने आवास पर झाड़ू पोछा लगाने के लिए बाध्य किया जाता है। कर्मचारियों से गांव में सर्वे व फोटो अपलोडिंग कार्य भी कराए जाने के बावजूद समस्त सफाई कर्मियों को बेवजह परेशान किया जाता है।सहायक विकास अधिकारी की बात न मानने वाले सफाई कर्मियों को बतौर सजा जबरन नोटिस थमाई जाती है। सहायक खंड विकास अधिकारी के चर्चे इससे पहले भी सुर्खियों में रहे हैं।कुल मिलाकर अपने तानाशाह रवैया को लेकर मितौली सहायक विकास अधिकारी कुरेंद्र पाल इन दिनों ब्लॉक में चर्चा का विषय बने हुए हैं।ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए संयुक्त विकास आयुक्त ने बीडीओ मितौली चन्दन देव पांडे को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
0 Comments