Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

विष्णु महायज्ञ में विराट संत सम्मेलन का सात दिवसीय आयोजन


 (रिपोर्ट- पंकज कुमार यूपी )

मितौली खीरी। कस्बा मितौली में द्वितीय विष्णु महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का सात दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन 26 जनवरी 2021से एक फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश और क्षेत्र के विद्वान संतो की अमृतवाणी से भगवत चर्चा सुनने को मिलेगी ।

 मितौली में द्वितीय महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन मितौली कस्बे के बीचो बीच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निकट राजकुमार मिश्र के आवास के पास विशाल फील्ड में आयोजित की जा रही है जिसमें आज प्रथम दिन विशाल भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें माताओं बहनों ने सर पर कलश रखकर भजन और विष्णु जी का गुणगान करते हुए पैदल यात्रा कर रतहरी ग्राम ,स्थित पौराणिक कष्ट हरण धाम पर कठिना नदी में वैदिक मंत्रोंचार से आचार्य कन्हैयालाल ने जल भरवाया कलश यात्रा में पहुंचे धर्म अनुरागी पूर्व राज्यसभा सांसद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने स्वयं घट भरा इस सराहनीय कार्य के लिए ग्राम व क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश प्रवक्ता की भूरि भूरि प्रशंसा की और माताओं बहनों ने कलस के जल से यज्ञ मंडप को पवित्र किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष फेरूलाल भार्गव, पूर्व प्रधान दिनेश कुमार मास्टर , राम शंकर दीक्षित,प्रमोद कुमार तिवारी, ब्रजभूषण लाल मिश्र ,योगेश कुमार मिश्र,राजेंद्र प्रकाश मिश्र, भाजपा नेता गणेश शंकर शुक्ल, भूविकास बैंक के सभापति रविंद्र कनौजिया , प्रदीप कुमार शुक्ल, कामनाथ मिश्र ,अवधेश कुमार मिश्र, मिथिलेश कुमार मिश्र, बृजमोहन लाल मिश्र, पूर्व अध्यापक सुरेश चंद्र शुक्ल, सहित क्षेत्र की देवी दुर्गा स्वरूपा माताएं बहने सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया