मितौली भीखमपुर खीरी व्यक्ति का चरित्र उसके संस्कारों से होता है। समाज में युवाओं को चरित्र निर्माण के लिये सोचना चाहिए,अगर कोई गलत आचरण का है तो उसका समाज मे कोई स्थान नही होना चाहिए। इसी परिकल्पना के साथ जीवन उत्थान करना है। पंडित विपिन तिवारी ने कस्बे में आयोजित सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के अन्तिमदिन प्रेरणाप्रद और रोचक प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओ को भावविभोर कर दिया। कस्बे में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का कन्या भोज भंडारे के साथ समापन किया गया। इस दौरान पण्डित विपिन तिवारी ने समाज में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाह्न किया। उन्होंने कथा मे श्रीकृष्णजन्म,कंसवध सुदमचिरत,रुक्मिणी विवाह की कथा सुनाई।उन्होंने कहा
मानव जीवन अनमोल है इसे सतकर्मों, धार्मिकअनुष्ठान,दान में लगाना चाहिए।अंतिम दिन हवन पूजन, कन्याभोज, भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजक पूर्व बीडीसी संतकिशोर पाण्डेय, संयोजक हरिराम पांडे, राधेश्याम, दिनेश मिश्र, चुन्नू लाल त्रिवेदी, बीरेश पाण्डेय,अवनीश पाण्डेय, रामकुमार, ब्रजकिशोर पाण्डे आयोजक प्रमोद मिश्र ,श्याम मोहन ,मुकेश त्रिवेदी, विकास मिश्र ,दिनेश मिश्र ,रमाकांत त्रिवेदी रामनिवास रामलखन, पाण्डेय,शिवकुमार पाण्डेय, अश्वनी,करन लाल,शालू मिश्र,नवल किशोर,लक्ष्मी शरण रामसेवक समेत कई श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
0 Comments