(अशोक कुमार-ब्यूरो चीफ)
बस्ती: जिले के कप्तान गंज बाज़ार के गड़हा ओझा गांव में तुला दान कार्य क्रम किये डाँक्टर आर.एच. ओझा पति पत्नी दोनों मिल कर अपने अपने बराबर तुला दान किये अपने पुरोहित पंडित जी को दिये एक तरफ तुला मे डाँक्टर आर.एच. ओझा एक तरफ सामान था जिसमेँ गेहूँ चावल सब्जी तेल मिठा कपड़ा और 11000 हजार रूपये का सिक्का पति पत्नी दोनों मिल कर किये और तुल गूलर की लकड़ी से बनाया गया था तुल कार्य क्रम में गांव के लोग मौजूद रहे।
0 Comments