रिपोर्ट-मुकेश द्विवेदी
चौडगरा फतेहपुर जनपद के ललौली थानाक्षेत्र के बहुआ कस्बे में मादक पदार्थ गांजा की बिक्री के संज्ञान में आने पर सतर्क व तत्परता दिखाते हुए। थानाध्यक्ष संदीप तिवारी के की अगुवाई में गस्त के दौरान मय हमराही बहुआ चौकी इंचार्ज प्रवीण दुबे नें मौके से बिक्री के दौरान आरोपी ज्ञान सिंह पुत्र दयाराम सिंह निवासी जलालपुर थाना बबेरू के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा मौके से बरामद किया।
इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिक्री करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्ती के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध गांजा बिक्री को लेकर एसपी ने बैठाई जांच में जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए। बिक्री वाले वीडियो को देखने के बाद पूरे मामले पर जिम्मेदार आनीष अधीनस्थों पर जांच बैठा ते हुए जांच क्षेत्राधिकारी नगर बिन्दकी को सौंपी । जानकारी के अनुसार बताते चले की तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम द्वारा जनपद में अपराध मुक्त,नशा मुक्त समाज का संकल्प लिया गया है। जिसको लेकर जमीनी स्तर में कई छोटी-बड़ी कार्रवाई जैसै मादक पदार्थ के साथ, अवैध शराब, अवैध शस्त्र फैक्ट्री, नकली खाद की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर राजफास पुलिस नें किया है। जिससे अवैध कारनामों को अंजाम देने वालों में हड़कंप मचा है।
0 Comments