(रिपोर्ट -मुकेश द्विवेदी)
फतेहपुर जिले में मोबाइल शाप की दुकानों में हुई चोरी का खुलासा, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
फतेहपुर, । तीन दिन पूर्व फतेहपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक मोबाइल शाप में हुयी चोरी का बुधवार को उस समय खुलासा हो गया जब खागा कोतवाली पुतिलस ने मुखबिर की सूचना पर लम्बरदार मार्केट टैम्पो स्टैण्ड किशनपुर रोड से नाबालिग समेत दो चोरों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गये चोरों के पास से चोरी के 65 मोबाइल व 20 बैटरियां भी बरामद हुयी है। पकड़े गये दोनों चोर शातिर किस्म के अपराधी हंै। पूर्व में भी मोबाइल चोरी की घटना में जेल जा चुके हैं। जो वर्तमान में जमानत पर चल रहे थे।
0 Comments