( रिपोर्ट- धर्मपाल)
ग्राम सिमरा जिला सीतापुर में एक नई शुरुआत की गई तथागत गौतम बुद्ध और विश्व रतन डॉक्टर बी आर अंबेडकर साहब को साक्षी मानकर जय माला की रस्म पूरी की गई आपको बता दें कि इससे पहले पुरानी प्रथा के अनुसार शादी ब्याह का कार्यक्रम यह लो करते थे लेकिन इस बार एक नई शुरुआत के साथ ग्राम सभा में पहली बार बौद्ध रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न किया गया समाज को बताया गया कि हमें अपने महान पुरुषों को याद करके नमन करके कोई भी कार्य करना चाहिए इस अवसर पर काफी लोग मौजूद रहे। हृदयकद्दिका जय श्री रावत हृदयांश अजय कुमार रावत बाबा साहब और तथागत बुद्ध को साक्षी मानकर एक दूसरे को वरमाला पहनाकर संविधान की प्रस्तावना पढ़कर कार्यक्रम को संपन्न किया इस मौके पर लड़की के पिता कमलेश कुमार रावत , और परिवार के सदस्य सुंदर लाल रावत अजय कुमार रावत संतोष कुमार अनिल कुमार राम अवतार और अन्नू भैया मनोज कुमार विकास कुमार आज सम्मानित लोग मौजूद रहे लड़के के पिता नन्हके जी और उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे यह शादी ग्राम सिमरा जिला सीतापुर मैं संपन्न की गई, बरात ग्राम भगवंतापुर पोस्ट इटौंजा लखनऊ से चलकर आई इस कार्यक्रम की नई शुरुआत डॉक्टर सुधीर कुमार और उनके साथी लोगों ने मिलकर संपन्न कराया सभी लोगों ने लड़की और लड़के को मंगल कामनाएं दी । और काफी लोगों ने सहयोग किया पंकज कुमार अनूप कुमार सुनील कुमार कपिल विनोद कुमार अविनाश कुमार और गांव के भाइयों ने सभी ने भरपूर सहयोग किया
0 Comments