(रिपोर्ट - गिरजा शंकर)
मितौली भीखमपुर -खीरी मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता भीखमपुर मार्ग व बीरमपुर नहर पुल के पास गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की टकर से बच्चें समेत बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रामपुर मक्का निवासी इंद्र पाल यादव 40 वर्ष अपनी पत्नी सुनीता 35 वर्ष छोटे भाई संदेश यादव पुत्र राघवेन्द्र 5 वर्ष बाइक से रिस्तेदारी खुर्दा से वापस घर जा रहे थे
बीरमपुर नहर पुल के पास देऊवापुर से ट्रेक्टर ट्राली से गन्ना लेकर बीरमपुर सेन्टर पर जा रहा था दोनों की जोरदार टक्कर से बाइक सवार बच्चे समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मोके पर डायल 112 व मितौली पुलिस ने सभी गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्बुलेंस से सीएचसी मितौली भेजा।
0 Comments