(रिपोर्टर - रोहित कुमार सोनी)
मितौली खीरी विकास खंड मितौली में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अधीक्षक डॉ ए एन चौहान की देखरेख में यह अभियान चलाया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच उपचार कर निशुल्क दवाइयां दी गई।
ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद तय्यब सिद्दीकी ने बताया कि यह दिवस प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाया जाता है जिसमें क्षेत्र की दूसरी व तीसरी तिमाही के गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार निशुल्क किया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉ ए एन चौहान के कुशल नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया जिसमें क्षेत्र की आई हुई गर्भवती महिलाओं की दूसरी एवं तीसरी तिमाही गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार करने के बाद डॉक्टर ए एन चौहान ने गर्भवती महिलाओं को चिकित्सीय जानकारी देते हुए बताया सही समय पर टीके के साथ-साथ जांच आवश्यक है जिससे जच्चा बच्चा दोनों को रोगों से बचाया जा सकता है इसलिए समय पर टीके और जांच की आवश्यकता होती है जब मर्ज का समय पर उपचार हो जाता है तो आगे भयंकर बीमारी से जच्चा- बच्चा को बचाया जा सकता हैं इस अवसर पर डॉक्टर सना अहमद, एलटी शिवेंद्र सिंह, डॉक्टर रेनू वैसवार, फार्मासिस्ट राकेश रावत, पंकज वर्मा, प्रवेश कुमार, आशीष कुमार, अमित सक्सेना, आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।
0 Comments