(मुकेश कुमार-तहसील ब्यरो)
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर्णा गौतम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, ब्रह्मपाल सिंह क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष कलान दिलीप कुमार सिंह भदौरिया के कुशल नेतृत्व में थाना कलान पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान अवैध शस्त्रों व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार थाना कलान पुलिस थाना क्षेत्र में जुर्म-जरायम की रोकथाम हेतु भ्रमणशील थी। मुखविर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पुन्नीनगला तिराहे के पास पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही दोनों अभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे कि पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गई।कलान पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक ने अपना नाम दल सिंह पुत्र सोरन सिंह तथा दूसरे ने ओमसिंह पुत्र सोरन सिंह निवासीगण ग्राम मलखान नगला थाना कलान जिला शाहजहाँपुर बताया। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को समय सुबह 04.05 बजे गिरफ्तार किया । जिनमें से अभियुक्त दल सिंह उपरोक्त के कब्जे से 01 देशी रायफल 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ तथा अभियुक्त ओमसिंह के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर दो जीवित कारतूस तथा नाल मे फंसा हुआ बरामद हुआ है।
0 Comments