Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

स्थानीय बाजारों में सब्जियों के दाम को लेकर परेशान हुई है जनता


(रिपोर्ट -पंकज कुमार मंडल ब्यूरो चीफ)


मितौली खीरी स्थानीय बाजारों में सब्जियों के बढ़े हुए दामों से आम जनता की जेब खाली हो रही है ।आम आदमी आलू जो कि सब्जियों में प्रमुख रूप से आम सब्जी के रूप में प्रयोग की जाती थी 50 रुपया किलो आलू 60 रुपया किलो प्याज के बढ़ते रेट से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। आम नागरिक सब्जियों को खरीदने के लिये सोचने को विवश हो रहा है। क्यों कि वर्तमान समय में आम जनता की जेबे खाली हैं ।वर्तमान सरकार  अभी तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है । वर्तमान समय में आलू बुवाई का भी समय चल रहा है। इतनी महंगाई में किसान आलू का बीज लेकर बोने को विवश है । प्याज के बढ़े हुए रेट से जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है । नए आलू का रेट 70 रुपया किलो बाजार में होने के कारण सामान्य नागरिक नया आलू नहीं खरीद पा रहा है। कुल मिलाकर सब्जियों के बेतहाशा बढ़े हुए मूल्य से सामान्य नागरिक नमक रोटी खाने को विवश है । किसानों का धान बिचौलियों के हाथों बिक रहा है । जिसका मूल्य 12 00 रुपया 1100 कुंटल से ऊपर नहीं है वही किसान जब सब्जी लेने बाजार में जाता है तब आलू एवं प्याज के बड़े हुए रेट के कारण किसान आलू और प्याज 2 किलो की जगह ढाई सौ ग्राम प्याज तथा 4 किलो आलू की जगह 1 किलो आलू ही खरीद पा रहा है ।वर्तमान समय में क्षेत्रीय किसानों का 0 238 गन्ना रेड राड नामक बीमारी के लगने के कारण खेतों में ही खड़ा सूख गया। किसान कड़े परिश्रम एवं महंगाई की मार होने के बावजूद खाद सिंचाई एवं रासायनिक खादो तथा कीटनाशक दवाइयों को डालने के बावजूद किसानों का गन्ना खेतों में ही सूख गया। वर्तमान सरकार  किसानों के हितों का ढिंढोरा पीटने का मात्र काम कर रही है। किसानों की गन्ने की फसल सूखने के कारण किसान बैंक का कर्ज भी अदा करने से असमर्थ हो गया। दूसरी ओर बाजार में बढ़ते सब्जियों के दाम से किसानों की भी कमर टूट चुकी है आम जनता में बढ़ती हुई महंगाई के कारण तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। वर्तमान शासन एवं प्रशासन द्वारा समय रहते बढ़ते हुए सब्जियों के दाम पर अंकुश न लगाया गया  तो परिस्थितियां वर्तमान सरकार के विपरीत भी हो सकती है। बढ़ती हुई महंगाई के कारण आम जनमानस त्रस्त हो चुका है।


Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया