( रिपोर्ट - पंकज कुमार क्राइम मंडल ब्यूरो)
मितौली खीरी विकास खंड मितौली में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का सोशल ऑडिट निदेशालय ग्राम विकास विभाग निदेशक के निर्देश के क्रम में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 21 ग्राम पंचायतों में समवर्ती सोशल ऑडिट का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें प्रत्येक बुधवार को 21 ग्राम पंचायतों में समवर्ती सोशल ऑडिट कार्य कार्यक्रम संचालित किया जा गया है, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो- दो सदस्यों की सोशल ऑडिट टीम गांव-गांव जाकर गत माह में कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन करती हैं। समवर्ती सोशल ऑडिट की नई विधा कोरोना कॉविड 19 के दृष्टिगत रखते हुए भीड़ भाड़ ना एकत्रित करते हुए सोशल ऑडिट की जा रही है। ग्राम पंचायत सेमरावां, सेमरा ग्रंट, सलाहपुर रेवाना, रावन कला, रौता पुर, रसूलपुर, रामपुर रामदास, रहमतपुर, पीपरझला, परसेहरा, कस्ता,
ओसरी, ओदारा, निमचेनी, नकारा आदि ग्राम पंचायतों का सोशल ऑडिट टीम सदस्य बिजनेस कुमार, रामप्रसाद, सतीश सिंह, धीरेंद्र सिंह, राम सिंह, भूपेंद्र सिंह, झुन्ना देवी, आदि सदस्यों के साथ सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर मितौली नितिन सिंह द्वारा कराया गया है।
0 Comments