Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

तहसील प्रशासन ने चलाया गुंडों के खिलाफ कड़ा अभियान


 (रिपोर्ट -रोहित कुमार सोनी )

मितौली-खीरी। तहसील प्रशासन मितौली ने चलाया गुंडों के खिलाफ कड़ा अभियान,भारी पुलिस बल के साथ गैंगेस्टर के अभियुक्त की जमीन जब्त कर लगाया कुर्की का बोर्ड। जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह के निर्देशन में गैंगेस्टर एक्ट थाना मितौली के अभियुक्तों की अचल कृषि योग्य 18 बीघे जमीन जो कि मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आशिक नगर में स्थित थी, तहसीलदार मितौली अवधेश कुमार एवं थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी व प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज चंद्रकांत सिंह की मौजूदगी में जब्त कर ली गई है। ज्ञात हो कि मितौली थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 227/ 20 20,धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित है। के अभियुक्त थाना क्षेत्र मितौली के ग्राम मोहम्मदपुर नगरा निवासी अंबिका यादव,वीरेंद्र कुमार यादव उर्फ अजीत कुमार यादव पुत्र गण विश्राम यादव की है।तहसीलदार मितौली अवधेश कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्त गणों की भूमि जोकि मितौली तहसील के परगना औरंगाबाद के ग्राम आशिक नगर खाता संख्या 29  गाटा संख्या 446 क/ 0.132 हेक्टेयर एवं खाता संख्या 30 गाटा संख्या 432/1.115 हेक्टेयर जोकि कुल 18 बीघा भूमि बनती है। जिसकी  कीमत लगभग 24 लाख है। दोनों अभियुक्त गण की भूमि अचल संपत्ति को 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं सामाजिक क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम के अंतर्गत कुर्क की गई है। इस अवसर पर चौकी प्रभारी फत्तेपुर प्रेमचन्द व राजस्व विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया