(रिपोर्ट -रोहित कुमार सोनी)
मितौली -खीरी विकासखंड मितौली की ग्राम पंचायत भीखमपुर में दीपावली वाली रात को अवैध तरीके से बच्चों व गर्भवती,धात्री महिलाओं को पोषाहार वितरण किया जा रहा था जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था वीडियो वायरल होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया आज भीखमपुर कस्बे में पोषाहार को वितरण की खबर को लेकर जांच टीम पहुंची ग्रामीणों से पता चला की बीती रात में पोषाहार बांटने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आई थी ग्रामीणों के विरोध के कारण यहां से चली गई
कस्बा भीखमपुर के ग्रामीणों के विरोध के कारण बैरंग वापस हो गई आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला देवी के घर पर वितरण किया जा रहा है 6 वर्ष के बच्चों को ट्राई राशन वितरण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की संख्या के आधार पर किया जा रहा है ड्राई राशन वितरण प्रणाली के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री भीखमपुर विमला देवी और ढढौरा की रेनू देवी रात को पोषाहार वितरण के लिए आई थी ग्रामीणों ने उनका विरोध किया और वहां से बैरंग वापस भेजा उनका कहना है कि राशन का वितरण दिन में किया जाना चाहिए जांच करने आई टीम जब भीखमपुर पहुंची तो पता चला कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अपने घर में मनमाने तरीके से राशन का वितरण कर रही है जबकि 7 माह से 3 साल के 75 बच्चों को प्रति बच्चे 1, 500 ग्राम गेहूं व 1 किलो चावल 500 ग्राम दाल का वितरण किया गया । 3 से 6 साल तक के 53 बच्चों को 1,500 ग्राम गेहूं 1 किलो चावल वितरण किया गया गर्भवती 15 महिलाओं ,धात्री 20 व 8 किशोरियों को 1,500 ग्राम 1 किलो चावल 750 दाल दी जा रही है ।संख्या नहीं दे पा रही हैं जबकि कुपोषित बच्चों को 2,500 सौ ग्राम गेहूं 1500 ग्राम चावल 750 ग्राम दाल वितरण होना था स्वयं सहायता समूह की कोषाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि हमारे पास पूर्ण जानकारी नहीं थी इसलिए वितरण पहले की तरह किया गया ।
पोषाहार वितरण वितरण स्वयं सहायता समूह की टीम द्वारा किया जा रहा है ढढोरा में 7 माह से 3 साल तक के 75 बच्चे 3 साल से 6 साल के 52 बच्चे गर्भवती महिलाओं ने महिलाओं का वितरण किया जाएगा।
0 Comments