(पंकज कुमार - मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ)
जनपद लखीमपुर खीरी के मितौली ब्लाक के ग्राम पंचायत खमरिया ग्राम प्रधानपति चंद्रशेखर वर्मा द्वारा दीपदान उत्सव पर आज गरीब विकलांग लोगों को मिष्ठान व फल खिला कर खुश किया जिसमें समस्त ग्राम पंचायत के लोगों ने विकास कार्यों पर चर्चा की इसी संबंध में आज जिस किसी गांव का कोई कार्य नहीं पूरा हुआ है उसको हम जल्द से पूरा करने की कोशिश करेंगे ग्राम प्रधान ने सभी लोगों से मिलकर उनके हाल और हालात की जानकारी ली अपने घर बुलाकर सभी का स्वागत एवं दीपदान उत्सव व भैया दूज की हार्दिक बधाई दी जिसमें हम लोग मौजूद रहे
ग्राम प्रधान चंद शेखर वर्मा, बीडीसी कमलेश कुमार वर्मा, शिवरतन पटेल, रामनिवास कोटेदार, रमेश बीटीसी भूतपूर्व, मेवा लाल वर्मा, मोहन यादव पलिया, रामअवतार गौतम, रामनरेश, राजेंद्र प्रसाद समाजसेवी,महादेव प्रसाद, गार्गी प्रसाद,शिव सेवक, बंसीलाल, अभिमन्यु कुमार, प्रमोद कुमार, राम नरेश पटेल, श्रवण कुमार रतहरा , घनश्याम वर्मा, विकास वर्मा, विजय कुमार,राजू भार्गव, विपिन जायसवाल,श्यामविहारी भाजपा नेता टिकरिया, आदि समस्त लोग स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित रहे
0 Comments