झांसी। बुन्देलखंड के झांसी पॉलीटेक्निक कालेज में हुए रेपकांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। किसी भी आरोपी को छोड़ा न जाए। ऐसी ही मांग करते हुए बसपा ने झांसी जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।
बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल भूपेन्द्र आर्य, मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल विनोद गौतम, मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल रविकांत मौर्य और झांसी जिलाध्यक्ष राजू राजगढ़ व पूर्व मंत्री रतन लाल अहिरवार झांसी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। इसका उदाहरण एक बार फिर झांसी में नजर आया। जहां एक छात्रा के साथ रेप की घटना घटित हुई है। बसपा मांग करती है कि इस कांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जिससे ऐसे अपराधियों को सबक मिल सके।
वहीं बसपा ने मेडिकल कालेज में वेंटीलेटरों की संख्या बढ़ाने, बुन्देलखंड विश्वविद्यालय एवं प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में प्रत्येक पाठ्यक्रमों में बढ़ी हुई फीस वृद्धि को समाप्त करने, उत्तर प्रदेश के सभी 784 राजकीय लाइब्रेरी बंद होने के कारण का पता करना, फिल्म सिटी की ईकाई बुन्देलखंड क्षेत्र में स्थापित करना और बिजली की अघोषित चैकिंग बंद करने की मांग की है।
0 Comments