Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

खुलेआम दबंगों ने दलितों के घरों में लगाई आग इस घटना की जानकारी मिलते भाजपा प्रवक्ता जुगल किशोर सांसद पहुंचे घटनास्थल पर


 

( रिपोर्ट- पंकज कुमार क्राइम मंडल ब्यूरो )

लखीमपुर खीरी के थाना मैगलगंज क्षेत्र की चौकी फत्तेपुर के अंतर्गत ग्राम आशिक नगर में बखौफ दबंगों नें दलित की  झोपड़ी में आग लगा दी जिसके बाद क्षेत्र के दलितों गरीबों में भय व्याप्त हो गया है दलितों की झोपड़ी में दबंगों द्वारा आग लगाने की खबर  भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर को लगते ही दूरभाष पर वार्ता करते हुए  तहसीलदार मितौली व क्षेत्राधिकारी मितौली को मौके पर भेजकर झोपड़ी जलाने वाले पर तुरंत कार्रवाई की बात कही और कहा कि आग लगाने वाले को किसी कीमत पर बक्सा न जाय उसके बाद भाजपा प्रवक्ता जुगल किशोर ने मौके पर पहुंचकर गरीबों को ढाढस बधाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसी दलित गरीब को अगर कोई सताएगा तो उसे किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा उन्होंने मौके पर गरीबों को सांत्वना देते हुए उनके दुख में सामिल हुए और अधिकारियों से आर्थिक सहायता दिलाने के साथ खाने पीने की व्यवस्था करने को कहा कि आप बिना भय के अपनी झोपड़ी में रहे यह काम हम लोगों पर छोड़ दें आग लगाने वाले  व्यक्ति को सजा दिलवाना हम लोगों का काम है शीघ्र आग लगाने वाले जेल में होंगे

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया