(मुकेश द्विवेदी - ब्यूरो चीफ)
फतेहपुर :- गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक जनपद में मेडिकोलीगल की समस्या को लेकर सोमवार को जिला अस्पताल में बुलंद करेगा आवाज |मासिक बैठक के दौरान लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय |अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में सोमवार को जिला अस्पताल में आवाज बुलंद करेगा गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक | रविवार को गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की मासिक बैठक का आयोजन अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में विकासखण्ड बहुआ के सुजानपुर संगठन कार्यालय में किया गया| इस दौरान विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी | इस दौरान संगठन का ध्यान जनपद में मेडिकोलीगल की समस्या,किसानों की समस्या व महिला उत्पीड़न की समस्या के निस्तारण हेतु केंद्रित रहा |अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की " कई वर्षों से जिला अस्पताल में मेडिकोलीगल की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके कारण लोगों को बहुत दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है | गंभीर चोट की अधिकृत रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु लोगों को कौशांबी तक जाना पड़ता है और इसके लिए उन्हें खुद से ही वाहन किराया देना पड़ता है,घायलों को कौशांबी पहुँचाने की कोई सरकारी तौर पर सुविधा उपलब्ध नहीं है इसलिए लोगों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ता है | अतः गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक सोमवार को जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए मेडिकोलीगल की समस्या के अतिशीघ्र निवारण किये जाने हेतु आवाज़ बुलंद करेगा | बैठक के दौरान सरला सिंह, प्रीती, सीमा, रानी, सुमन, राजरानी, केशकली, रानू, अनीता, आमना आदि महिलाएं मौजूद रहीं
0 Comments