Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

मगरमच्छ से घायल गरीब परिवारों को विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक मदद

रिपोर्ट - पंकज कुमार क्राइम मंडल ब्यूरो चीफ)

पलिया में मगरमच्छ के घायलों सहित क्षेत्र के गरीबों को विधायक रोमी साहनी ने दी सवा लाख 125000 रुपये की आर्थिक मदद     बसंतापुर कलां में मगरमच्छ के हमले से घायल परवन पुत्र दरवारी की मां को दिए बीस हजार 20000,और विधायक ने पैर कटने से बचाया पलिया के ग्राम बसंतापुर में परवन पुत्र दरबारी पर मगरमच्छ ने हमला दिया जिससे परवन का पैर काफी जख्मी हो गया और पैर काटने की नोवत आ गई, तो घायल व्यक्ति की माँ रामपति गांव में ही झोली फैला कर चंदा करने निकल पड़ी जब यह बात विधायक रोमी साहनी पता चली तो विधायक उस  घायल के घर पहुंचे और उसके इलाज के लिए उसकी मां रामपति को *बीस हजार 20000 रुपये* की नगद सहायता दी और पैर कटने से बचाया विधायक ने उसके इलाज का सारा खर्चा अपने जिम्मे लिया और कहा जितना रुपया इलाज में लगेगा हम खर्च करेंगे यह सुन उसकी माँ के आँखों मे आंसू आ गए और कहा कि विधायक जी आप धन्य है जो मेरे बेटे का पैर कटने बचा लिया इसके बाद उसी गांव में राजेश लोधी पुत्र बुधर भी घायल था उसको इलाज कराने के लिए विधायक रोमी साहनी पांच हजार 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी इस पर गांव वालों ने विधायक का आभार जताया और कहा अगर ऐसे विधायक न होते तो घायल परवन का पैर कट जाता इसके बाद पलिया के मो0 रंगरेजान में  गोलू सिंह पुत्र राजेश सिंह की बिजली करंट लगने से मौत हो गई थी विधायक रोमी साहनी उनके घर पहुंचे और मृतक के परिजनों को *दस हजार 10000रुपये* की आर्थिक सहायता दी, अमित पुत्र पवन ग्राम बुद्धापुरवा को इलाज के लिए पच्चीस सो 2500 रुपये की आर्थिक मदद दी व तेजराम पुत्र सुखई को इलाज के लिए एक हजार 1000 रुपये की मदद दी,पलिया क्षेत्र के ग्राम इंद्रानगर की दीपाली पुत्री बदल की शादी में *पाँच हजार 5000 रुपये* की आर्थिक मदद दी इसके बाद पलिया के विक्रम को इलाज कराने के लिए *पंद्रह हजार 15000 रूपये* की आर्थिक सहायता दी,नई बस्ती पलिया की कमलारानी को एक हजार 1000 रुपये दिए,रम्पति ग्राम गोविंदनगर को एक हज़ार1000 रुपये दिए, व गोला के राज प्रतापसिंह पुत्र बलराम सिंह को फीस के लिए विधायक रोमी साहनी ने *छः हजार 6000 रुपये* की मदद दी , गोला निवासी अफसाना बानो पत्नी फिरदोष को इलाज के लिए एक हजार1000 रुपये दिए,अल्मा बानो पत्नी कल्लू ग्राम दुलीपुर को इलाज के लिए आर्थिक मदद दी, विनोद कुमार संपूर्णानगर को एक हजार1000 रुपए दिए, ग्राम महुरैना की डाली पुत्री बाबूराम को इलाज कराने के लिए 1000 एक हजार रुपये को मदद की, पलिया क्षेत्र के अंसार अहमद को विधायक ने इलाज कराने के लिए *15000 पंद्रह हजार रुपये* की आर्थिक सहायता दी, इसके बाद संसारपुर के रामस्नेही को दी आर्थिक मदद, बांकेगंज ब्लाक के ग्राम लक्ष्मीपुर ग्रामसभा कुर्रैया लोहरना में दो पक्षों में काफी मारपीट हुई जिसमें दो सगी बहनों के सिर फट गए जो विधायक के आवास पर आई तो विधायक रोमी साहनी ने रिंकी व पिंकी पुत्री छोटेलाल को इलाज कराने के लिए *पच्चन सौ 5500* रुपये दिए, ग्राम पुनर्भुग्रंट की रोशनी देवी पुत्री चुन्नूलाल को फीस के लिए दिए तीन हजार 3000 हजार रुपये, सूडा के ग्रामीणों को दिए पंद्रह सौ 1500, इसके बाद  रामलाल की बेटी की शादी के लिए  दिए *दस हजार 10000 रुपये* पोली पुत्री रामसिंह को फीस के लिए दिए रुपये व बबली को इलाज के लिए दी आर्थिक सहायता, रामनरेश, समसुद्दीन, सोमवती सुरेश कुमार ईमरान सहित काफी लोगों को दी आर्थिक सहायता


 

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया