Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

किसानों के खेतों में अजबापुर मिल के कर्मचारियों ने गन्ने के प्रजातियों के बारे में बताया


 (रिपोर्ट- पंकज कुमार क्राइम मंडल ब्यूरो चीफ)

मितौली खीरी अजबापुर  मिल के गन्ना उपाध्यक्ष सुभाष खोखर किसानों के खेतों पर जा जा कर को  0238 की जगह पर अन्य गन्ना अधिक पैदावार देने वाले हैं उनको बोयें और खेती की उत्तम खेती के बारे में जानकारी दी और बताया कि गन्ना आयुक्त द्वारा  0238 प्रजाति किसानों और चीनी मिलों के लिए वरदान साबित हो चुकी ‌प्रजाति को गन्ना आयुक्त ने पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है और सर्कुलर जारी करने के बाद  निर्देश दिया कि जिस क्षेत्र में गन्ने में रोग लगा है उसमें यदि कोई किसान इस प्रजाति गन्ने की बुवाई करता है उस क्षेत्रफल को तथा इस प्रजाति को सर्वे में शामिल न किया जाय सर्कुलर की प्रतियां जिलेवार पहुंच चुकी है सर्वाधिक उपज व किसानों को सबसे अधिक लाभ देने वाली प्रजाति 0 238 के गन्ने की बुवाई क्षेत्रों में प्रतिबंधित कर दी गई है जहां इस प्रजाति में काना रोग,, रेड राड ,,लग गया है यदि पेडी में रोग लगा है तो उसमें फसल चक्रानुसार का नियम अपनाते हुए दूसरी फसल बोने के लिए किसानों को निर्देश दिए जाएं तथा यदि बोने वाला गन्ना इस रोग से ग्रसित है तो उसकी पेडी कदापि न रक्खी जाए यही नहीं गन्ने का कैंसर कहे जाने वाले इस रोग से मुक्ति पाने के लिए गन्ना आयुक्त ने यह निर्देश दिया है कि यदि प्रतिबंध के बाद भी कोई किसान इस प्रजाति की बुवाई करता है तो इस गन्ने को सर्वे के क्षेत्रफल में शामिल न किया जाए अजबापुर मिल के किसानों से जुड़े हुए जनप्रिय कर्मचारी मोनी सर्मा ने कहा सभी किसान भाई एक सही दिशा में चल रहे किसानों से अनुरोध किया है कि अन्य किसान भाइयों की तरह अच्छी तकनीक से खेती करें और 0238 की तरह अन्य बीजों से भी अच्छी पैदावार ले सकेंगे इस अवसर पर क्षेत्र के कामदार रिंगपाल सहित जागरूक किसान व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे


Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया