Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

महिलाओं द्वारा 3 किलो हर्बल गुलाल होली के अवसर पर गुलाल बनाया गया

               वीरेन्द्र कुमार(ब्यूरो चीफ)

कानपुर देहात|विकास खंड मैंथा में नारायण महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत रंजीतपुर की सुनीता व पप्पी द्वारा 10 किलो हर्बल गुलाल तैयार किया गया और विकासखंड मलाशा की ग्राम पंचायत छतौनी में प्रियंका व समूह के अन्य सदस्यों द्वारा 3 किलो हर्बल गुलाल होली के अवसर पर गुलाल बनाया गया जिसमें उन्होंने हल्दी ,गाजर का जूस,पालक का जूस, चुकंदर का रस और ग़ुलाब जल आरारोट पाउडर तथा  सुगन्ध के लिए गुलाब का इत्र मिलाकर हर्बल गुलाल बनाया गया है , समूह की महिलाओं द्वारा इस हर्बल गुलाल को अपने गांव, ब्लॉक, और विकास भवन में स्टाल लगाकर उचित दर से विक्रय कर धन अर्जित करेंगी । हर्बल गुलाल का प्रयोग शरीर ,त्वचा को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंचाता है। आज विकासखंड मेंथा रंजीतपुर के नारायण समूह की महिलाओं द्वारा 100 ग्राम के 50 पैकेट ₹20 की दर से बिक्री की गई जिससे कुल आय 1000 प्राप्त हुई।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया