बिल्हौर,कानपुर नगर| सपा नेत्री रचना सिंह और लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में जीटी रोड चौड़ीकरण में बिना मुआवजा व आवास दिए बगैर घरों को तोड़े जाने के विरोध में
विशाल जनसंदेश साइकिल यात्रा सपा नेत्री रचना सिंह के आवास अरौल से जिला उपाध्यक्ष बिना यादव और अंशुमान यादव आजमगढ़ से चलकर आए गायक पवन सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया सपा नेत्री रचना सिंह ने कहा कि जीटी रोड चौड़ीकरण में जा रहे हैं गरीबों के मकानों का मुआवजा सरकार समय से दे जिससे गरीब लाचार लोग अपना दूसरी जगह आवास बनाकर भयमुक्त रह सकें सपा नेत्री और ग्रामीणों ने कहा कि सरकार अगर 22 मार्च तक क्षेत्र के सभी गरीबों का मुआवजे की कार्रवाई पूर्ण नहीं करते हैं तो हम लोग आने वाली 22 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय और विधानसभा का घेराव करेंगे सपा नेत्री को ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के लोग रोज नाप जोक करके हम लोगों को टहलाने की कोशिश कर रहे हैं। सपा नेत्री ने कहा सरकार और जिले के उच्च अधिकारी ग्रामीणों के बीच में आकर ग्रामीणों से बात कर उनको भरोसा बांधना चाहिए जिससे बेचारे सभी ग्रामीण भय मुक्त जीवन जी सकें अगर ऐसा सरकार या जिले के उच्च अधिकारी हम लोगों के बीच में आकर सही से बात नहीं करेंगे तो आने वाली 22 मार्च को विधानसभा और मुख्यमंत्री जी का घेराव करेंगे को सपा नेत्री ने गांव गांव साइकिल चलाकर लोगों से गरीबों के जा रहे मकानों को लेकर समर्थन मांगा सपा नेत्री ने बताया सभी क्षेत्रवासियों को लेकर भारी संख्या में विधानसभा और मुख्यमंत्री आवास का घेराव सभी ग्रामीण करेंगे अरौल से साइकिल सभी ग्रामीणों के साथ चलकर धर्मशाला मकनपुर रोगांव देविनपुरवा नारेपुरवा खड़ईचा होते हुए पलिया में वरिष्ठ सपा नेता जिला उपाध्यक्ष शायर हुसैन मनोज और जिला पंचायत प्रत्याशी एडवोकेट जनार्दन सिंह ने समापन कराया और कार्यक्रम के आयोजक पंकज सिंह धर्मवीर यादव हितेंद्र रजत पाल बृजेश कठेरिया ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया साथ में और यात्रा अरौल जीटी रोड पहुंचने पर शिव गौतम राज गौतम मीरा गौतम ने भारी संख्या में महिलाओं के साथ स्वागत किया और मकनपुर पहुंचने पर सहाबत अली मोलिम हुसैन जाफरी और खय्याम भाई ने फूल माला पहनाकर यात्रा का स्वागत किया।धर्मवीर यादव, संतराम प्रदीप राजपूत, वीर सिंह राजपूत, रोहित, अमोल खैयाम अहमद, ओम जी, सुमित, हितेंद्र, इंद्रेश, मौलिम हुसैन, शहाबत अली, कुलदीप, अन्ना यादव, शुभम, पुनीत, अमित गौतम, शिवम पाल, शौर्य यादव, अंशुमान, विनय यादव, अमन पाल, रिषभ कुलदीप राज गौतम, कन्हैया, योगेंद्र, बिपिन, अरविंद गौतम, महफूज, आलोक बघेल, ब्रजेश, तालिब, शाहरूख, रिंकू, रजत, फैजान, संदीप, मंगल सिंह, अनीस, अनीफ, अनीस, कल्लू, टिंकू अवधेश, बीरेंद्र, विजय, दशरथ, श्री शिव, जय सिंह, अखंड प्रताप, रवि कमल, नितिन, राम मिलन, साथ में मौजूद रहे।
0 Comments