(मुकेश द्विवेदी-ब्यूरो चीफ)
फतेहपुर| चाइल्ड लाइन 1098, जन कल्याण महासमिति, महिला कल्याण विभाग,पुलिस विभाग, आईसीडीएस , द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी बीपी पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन अजय सिंह चौहान द्वारा महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए " मिशन शक्ति" के बारे में बताया बालक और बालिका का भेदभाव समाज से मिटाना है शिक्षा, समानता महिलाओं , बालिकाओं का अधिकार है महिलाओं का हर क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है और सभी क्षेत्रों में बालिकाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है आगे बढ़ रहीं है, चौकी प्रभारी ऋषभ सिंह द्वारा थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है कि किसी भी समय कोई समस्या होने पर महिलाएं, बालिकाएं सीधे संपर्क कर सकती है , हेल्प लाइन नम्बर 112,181,1090,1098,1076 पर संपर्क कर अपनी समस्या बतायें तत्तकाल सहायता प्रदान की जायेगी। विधि एवं परिवीक्षा अधिकारी धीरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि नहीं सहें नहीं साहस करें हमें अपनी समस्या बताएं पुलिस विभाग आप के लिए तत्पर है। इस मौके पर मुख्य सेविका अनीता द्विवेदी, सुमन , शारदा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम माया देवी, प्रिया शुक्ला , आशीष कुमार, सत्यदेव, मुकेश कुमार
चाइल्ड लाइन 1098 स्टॉफ तथा महिलाएं उपस्थित रहीं।
0 Comments