कानपुर:- अवैध वसूली का वीडियो बनाने पर पत्रकार को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने पर अब पुलिस पर बन आई है। जमानत पर बाहर आने पर पत्रकार ने पीएमओ और मुख्यमंत्री से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।पीड़ित चन्दन कठेरिया ने बताया कि 22 अगस्त लगभग शाम आठ बजे वह नौबस्ता चौराहे पर खड़े थें। वहीं नौबस्ता थाने के सिपाही नौबस्ता हाईवे पर खड़े वाहनों से वसूली कर रहे थे। वह मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो सिपाही की नज़र पड़ गई।आरोप है कि मोबाइल से वीडियो डिलीट करनें के बाद पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। शनिवार को चन्दन कठेरिया ने सुसाइड नोट लिखकर नौबस्ता पुलिस पर आरोप लगाया और युवक ने काटी थी हाथ की नसें हालात गम्भीर होंने पर रविवार को हैलट अस्पताल में भर्ती पत्रकार से मिलनें पहुंचे भारत18 न्यूज चैनल कें पत्रकार सहित तमाम पत्रकारों ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
जिसमें मौजूद रहें पत्रकार दीपक कुमार, सूरज कुमार वर्मा,भगवानदीन,वीरेन्द्र कुमार,रामेन्द्र कुमार, शिवम त्रिवेदी,ओमप्रकाश वर्मा,अभिषेक भट्ट,आशीष आदि पत्रकार पहुंचे।
0 Comments