(अजीत श्रीवास्तव-ब्यूरो चीफ)
जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही के अंतर्गत ग्राम गुरगंवा में देर रात खाना बनाते समय गैस पाइप में लगी आग के कारण 7 लोग आग से झुलस गए।तत्काल आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। वहीं ग्रामीणों की मदद द्वारा पुलिस ने आग पर काबू पाया। जहां सभी झुलसे व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान राजरानी की मौत हो गई।तथा वहीं अन्य चार गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल सेंटर बरेली के लिए रेफर किया गया।
0 Comments