(रिपोर्ट- नंदकिशोर)
लखीमपुर खीरी के छोटेलाल पुत्र राम शंकर जयसवाल निवासी ग्राम कलुआपुर थाना धौरहरा जनपद खीरी का पुत्र रितेश उम्र 4 वर्ष, दिनांक 27-10-2020 को अपनी माता लक्ष्मी देवी पत्नी छोटेलाल निवासी ग्राम कलुआपुर थाना धौरहरा (जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है) के खेत पर काम करने जाते समय पीछे-पीछे निकला था परंतु रास्ते में बिछड़ गया था।
घटना के संबंध में आज दिनांक 29-10- 2020 को बच्चे के पिता छोटेलाल ने थाना धौरहरा पर सूचना दी। सूचना पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर टीम गठित की गई एवं बच्चे की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही थी। जिसके परिणामस्वरूप ग्राम नरगड़ा थाना ईसानगर खीरी से गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजन के सुपुर्द किया गया।
0 Comments