(रिपोर्टर- रामनिवास)
लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों गिरफ्तारी हेतु अभियान के दौरान थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त अंग्रेज सिंह पुत्र बूटा सिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम जसनगर थाना तिकोनियाँ जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद देशी नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध अन्य जनपदों में भी गैंगस्टर एक्ट व लूट जैसे अभियोग पंजीकृत हैं।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त अंग्रेज सिंह*
1.मु0अ0सं0 152/17 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471भादवि0 थाना तिकुनिया
2.मु0अ0सं0 14/01 धारा 392 भा0दवि0 थाना हजारा, शाहजहापुर
3.मु0अ0सं0 73/01 धारा 394/411/120B भादवि0 थाना हजारा, शाहजहापुर
4.मु0अ0सं0 14/96 धारा 396/114/412/353/307 भादवि0 थाना सुजौली , बहराइच
5.मु0अ0सं0 36/96 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना सुजौली , बहराइच
6.मु0अ0सं0 31/96 धारा 386/506 भादवि0 थाना सुजौली , बहराइच
7.मु0अ0सं0 248/99 धारा 307/332/224 भादवि0 थाना धौरहरा
8.मु0अ0सं0 37/02 धारा 395/397/307/353/333 भादवि0 व 146 रेलवे एक्ट थाना जीआरपी पीलीभीत
9.मु0अ0सं0 94/02 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना जीआरपी पीलीभीत
10.मु0अ0सं0 374/02 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना खीरी
0 Comments