Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

थाना निघासन पुलिस द्वारा 300 अदद अवैध नशीला टेबलेट अल्प्राजोलम एवं अवैध शस्त्र कारतूस सहित तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 



( रिपोर्ट -पंकज कुमार क्राइम मंडल ब्यूरो)

लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक  के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वांछित / वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना निघासन पुलिस टीम द्वारा ग्राम सहतेपुरवा मोड़ से अभियुक्त हजरत अली पुत्र बरकत अली नि0 घोसियाना थाना सिंगाही जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया जिसकी जामा तलाशी से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। सिसैया क्रेशर तिराहा से नफीस पुत्र ढोडे निवासी ग्राम लखनियापुर थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है जिसकी जामा तलाशी से 300 अदद नशीली गोलियां (Alprazalam IP 0.5mg) बरामद हुई हैं तथा ग्राम टापरपुरवा से बालकराम पुत्र कालिका प्रसाद नि0 ग्राम जम्हौरा थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है जिसकी जामा तलाशी से 01 अदद रायफल देसी 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है। तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


*पंजीकृत अभियोग विवरण –*

1. मु0अ0सं0 780/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम हजरत अली पुत्र बरकत अली नि0 घोसियाना थाना सिंगाही खीरी 

2. मु0अ0सं0 781/2020 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम नफीश पुत्र ढोडे नि0 लखनियापुर थाना निघासन खीरी

3. मु0अ0सं0 782/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम बालकराम पुत्र कालिका प्रसाद नि0 ग्राम जम्हौरा थाना निघासन जनपद खीरी

*बरामदगी विवरण–*

01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर *(हजरत अली)*

300 अदद टेबलेट Alprazalam IP 0.5mg *(नफीश)*

01 अदद देसी रायफल 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर *(बालकराम)*

  

*पुलिस विवरण पार्टी -*

*टीम प्रथम*

1. उ0नि0 करुणेश चन्द्र शुक्ल (प्रभारी हल्का नंबर 04)

2. का0 हरिओम

3. का0 पोरल बंसला 

4. का0 छत्रपाल सिंह 

*टीम द्वितीय*

1. उ0नि0 राहुल सिंह (चौकी प्रभारी झण्डीराज)

2. का0 रवीन्द्र कुमार 

3. का0 सन्दीप कुमार 

4. का0 सुनील कुमार 

*टीम तृतीय*

1. उ0नि0 धर्मदास सिद्धार्थ (चौकी प्रभारी पढुवा)

2. का0 मोहित कुमार

3. का0 कैलाश कुमार

4. का0 विमलेश कुमार


Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया