(अजीत श्रीवास्तव-ब्यूरो चीफ)
शाहजहांपुर: दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अन्धरऊ में अज्ञात कारणों से आग लग गयी।आग इतनी भयंकर थी जिसमें जलकर चार किसानों के घर मौके पर ही जलकर राख हो गए।हालांकि घटना के समय कोई किसान घर पर नहीं थे ।किसान परिवार के साथ धान कटाई कर रहे थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था।पीड़ित परिवार लल्लू पुत्र लाखन,सीताराम पुत्र लाखन,जोगराज पुत्र शिवसहाय,तथा अनिल पुत्र सीताराम की सम्पूर्ण गृहस्थी जलकर राख़ हो गई।
वहीं सूचना पर बिना किसी देरी के मात्र 15 मिनट में मौके पर दमकल विभाग व डायल 112 पहुँच गई।वहीं दमकल विभाग ने सराहनीय कार्य करते हुए बिना किसी देरी के तुरंत आग बुझाना शुरू कर दिया।वहीं जिन चार घरों में आग लगी।जिसमें गृहस्थी का सामान सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया।वहीं सूचना पाते ही नायाब तहसीलदार राजकुमार समस्त राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घटना का जायजा लिया।तथा पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलवाने के आश्वासन भी दिया।हालांकि आज दातागंज में फ़ायर स्टेशन का भूमिपूजन भी था
ब्यूरो चीफ अजीत श्रीवास्तव की रिपोर्ट
0 Comments