(मुकेश कुमार-रिपोर्टर)
शाहजहांपुर| थाना मदनापुर के क्षेत्र में एसएचओ अपने बल के साथ भ्रमण करने के दौरान मुखबिर की सूचना पर बुधवा ना रोड पर हो रहे ताश के पत्ते से हो रही थी सट्टा बाजी तथा एसएचओ ने सभी अभियुक्तों को मौके पर पकड़ लिया तथा पकड़े गए सभी लोग अलग-अलग गांव के पाए गए जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई तथा मौके पर ताश के पत्ते ब सभी के पास से पैसे भी बरामद हुए। जामा तलाशी से ₹670 व फड से 1350 रुपए व 52 पत्ते ताश के बरामद कर मुकदमा दर्ज।
0 Comments