Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

इको गार्डन में प्रदेश के sc/st छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया


( रिपोर्ट - पंकज कुमार  लखनऊ क्राइम मंडल ब्यूरो चीफ)


 आज लखनऊ  के इको गार्डन में प्रदेश के sc/st  छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन की मुख्य मांग  B.Ed में जीरो फीस बहाली था सरकार ने 16 जून 2020 को एक नया आदेश जारी किया जिसमें  sc/st के छात्रों को B.Ed में प्रवेश के लिए  निजी विद्यालयों में स्कॉलरशिप बंद की गई है और राजकीय एडिट कॉलेज में प्रवेश के लिए 55% अंक अनिवार्य कर दिए  और वह भी  छात्रवृति के लिए बाध्यकारी नहीं होंगे इसी आदेश के विरोध  में इको गार्डन में प्रदेश के तमाम बहुजन साथियों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा प्रदर्शनकारियों की मांग थी की सरकार  यह आदेश जल्द से जल्द वापस ले और जीरो फीस पर एडमिशन की बहाली करें  

यदि सरकार  प्रदर्शनकारियों की मांग  स्वीकार नहीं करती है तो प्रदर्शनकारियों ने मीडिया के माध्यम से  सरकार तक अपनी  बात पहुंचाने का  प्रयास किया है आगामी 19 अक्टूबर से पहले सरकार इस आदेश को वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन भी करेंगे यह प्रदर्शन राष्ट्रीय रोजगार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार वर्मा  संयोजक अमरदीप सिंह  राजन रावत अध्यक्ष पासी सेना  गौरव भार्गव  अन्य तमाम साथी  मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया